डां राधेश्‍याम बारले जीवन परिचय-पद्म श्री 2021 विजेता radhe shyam barle biography

Dr. radhe shyam barle biography डां राधेश्‍याम बारले जीवन परिचय

छतीसगढ़ी माटी के पुत्र डां राधेश्‍याम बारले जी ने अपने राज्‍य का नाम सदा से उंचा किया है। राधेश्‍याम बारले को वर्तमान पद्म श्री 2021 में कला क्षेत्र में सम्‍मान दीया गया है। इस पोसट में राधेश्‍याम बारले के बारे में स‍ंक्षिप्‍त में जानते हैं राधेश्‍याम बारले का जीवन परिचय-

जन्‍म

 9 अक्टूबर 1966

स्‍थान

 खोला, पाटन दुर्ग छग

पुरस्‍कार

 पद्म श्री 2021, एवं अन्‍य कला क्षेत्र में।

शिक्षा

एम बी बी एस एवं लोक संगीत में डिप्‍लोमा।

कर्त्तव्‍य

 पंथी नर्तक, एवं डॉक्‍टर।


 

राधेश्‍याम बारले विशेष- 

  • राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के ख्‍यातिप्राप्‍त पंथी नर्तक राधे श्‍याम बारले को पद्म श्री सम्‍मान से विभूषित किया ।
  • डा राधेश्‍याम बारले का जन्‍म दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम खोला में 9 अक्‍टुबर 1966 को हुआ। राधेश्‍याम बारले MBBS के साथ ही इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय से लोक संगीत में डिप्‍लोमा किया है। राधेश्‍याम बारले को  उनकी कला साधना के लिए इससे पहले भी कई पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments