CSPDCL DEO SYLLABUS 2021 & Selection process
छतीसगढ़ विद्युत कंपनी के अंतर्गत data entry operator की भर्ती जारी कि गई है जिसका आवेदन करने का प्रथम दिनांक - 29 सितम्बर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक हैं।
इस पोस्ट में CSPDCL DEO SYLLABUS 2021 एवं चयन प्रकिया की जानकारी देखेंगे।
selection process चयन प्रक्रिया -
दो चरणो में परीक्षा सम्पन्न की जाएगी ।
1 चरण(CBT)- में प्रतियोगी परीक्षा जो कि ऑनलाइन कम्प्युटर में होगी - data entry operator पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की online computer based test आयोजित होगी । computer based test के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे, तथा हन्दी अनुवाद में भिन्नता में हाने पर अंगेजी संस्करण ही मान्य होगा। computer based test 2 घण्टे का होगा। जिसमे वस्तुनिष्ट प्रकार के 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के बहुविकल्पीय उत्तर होगें। जिसमें से एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक सही विकल्प हेतु 1 अंक निर्धारित है। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की कटौती की जावेगी।
CSPDCL data entry operator syllabus 2021
- General knowledge- 25 marks
[सामान्य ज्ञान-25 अंक,]
- General Computer knowledge-15 marks
[सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान- 15 अंक]
- General Mental ability/reasoning-15 marks
[सामान्य मानसिक योग्यता- 15 अंक]
- General math -15marks
[सामान्य गाणित - 15 अंक]
- General hindi grammer-20marks
[सामान्य हिन्दी व्याकरण- 20 अंक]
- General English grammer-10 marks
नोट- computer based test में कुल 100 अंकों में से अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 40 प्रतिशत एंव अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के उम्मीदवार को न्युनतम 30 प्रतिशत अंक चयन के लिए लाने अनिवार्य होगे।
2 चरण (Skill test) - computer based test में सफल उम्मीदवारों को पदों के अनुसार चार पृथक सूची में बांटा जाएगा। एवं 5 गुना उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा Skilll test के लिए बुलाया जाऐगा। कौशल परीक्षा के नियम इस प्रकार हैं।-
- Computer में अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा गति से परीक्षा- 50 अंको का होगा।
- Computer में हिन्दी में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा गति से परीक्षा- 50 अंको का होगा।
नोट- CSPDCL data entry operator, हिन्दी Skilll test मंगल या यूनिकोड किबोर्ड में होगा।
- अंग्रेजी एवं हिन्दी की Skilll test परीक्षा को पृथक पृथक पास होना अनिवार्य है। 50-50 अंको में 30-30 अंक लाने अर्हकारी होगें।
- अंत में दोनों चरणों को मिलाकर विज्ञापित पदों के अनुसार चार पृथक पृथक प्रावीण्य सूची निर्मित की जाऐगी। साथ ही तीन गुना दस्तावेजों के सत्यापन में उम्मीदवार बुलाय जाऐंगे और पदों की पूर्ति की जाऐगी।
4 Comments
details syllabus provide kijiye sir ki gk ke andr ky ky aayega aur reasoning ke andr kya kya aayega . maths ke andr kya kya aayega....
ReplyDeleteDetails subject ka ki kon kon se subject se kya kya aayga
ReplyDeleteSir isme nigetive answer me mark katega ki nhi
ReplyDeleteKatega bro
Delete