cg si syllabus 2021 @cgpolice! cg si exam pattern
CG SI vacancy 2021 syllabus-
लिखित परीक्षा-
1-हिन्दी एवं अंग्रेजी में दक्षता तथा एप्टीट्युड टेस्ट- 100 अंक
- हिन्दी अंग्रेजी भाषा हेतु 60 अंक तथा एप्टीट्युड टेस्ट हेतु 40 अंक।
- समय- 2 घण्टें । यह परीक्षा सभी पदों के लिए अनिवार्य होगी।
2-सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन- 100 अंक समय 3 घण्टे।
3-विज्ञान(भौतिकी, गणित एवं रसायन) परीक्षा- 100 अंक समय 2 घण्टे - नोट यह परीक्षा केवल उप निरीक्षक रेडियो / अंगुल चिन्ह/ प्रश्नाधीन दस्तावेज के पदों के लिये होगी।
4-कम्प्युटर विज्ञान की परीक्षा- 100 अंक समय 2 घण्टें। केवल उप निरीक्षक कम्प्युटर के लिए।
- ये भीं पढे़💬बस्तर कनिष्ठ चयन आयोग 2021 भर्तीयां कब,
- ये भीं पढे़💬बस्तर फाइटर्स भर्ती 2021
CG SI vacancy 2021 Selection process-
चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपादित की जावेगी, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा पुरूषों के लिए 1500 मी की दौड़ होगी, जिसे 5 मिनट 40 सेकेण्ड में पूर्ण करना होगा एवं महिलाओं के लिए 800 मी की दौड़ होगी जिसे 3 मिनट 20 सेकण्ड में पूर्ण करना होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालीफाइंग होगी एवं इसकेलिए कोइ अंक नही दिये जायेंगे तथा इसमें असफल् अभ्यर्थियों को इसी स्तर पर अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जायेगा नहीं उन्हें लिखित परीक्षा में सम्मिलित नही किया जायेगा।
- See more💬Placement camp in chhattisgrh all district wise [latest]
- See more 💬download all syllabus cg govt job
0 Comments