cg bastar battalion bharti 2021 l छत्तीसगढ़ बस्तर बटालियन भर्ती 2021
cg bastar battalion bharti 2021 यह भर्ती बस्तर संभाग के अंतर्गत crpf commando के अंतर्गत एक शाखा जो बस्तर में नक्सली से लोहा लेना के लिए कार्य करती हैं। छतीसगढ़ के अंदर बस्तर संभाग में जो 7 जिलों से बसा हुआ है जहां से सीमावर्ती इलाके जो नक्सली के चटेप में हैं जहां के स्थानीय लोग नक्सलीयों से संघर्षरथ हैं वहां पर bastar battalion तैनात है जो कि निरंतर नक्सली के ठिकाने पर हमला कर उनके कार्य को कमजोर कर ही हैं।
cg bastar battalion bharti 2021 के अंतर्गत भर्तीयां हाल में 2018-2019 मे बडी मात्रा में की गई थी। अब 2021 में साल के अंत में की जा सकती हैं ऐसी संभावना बताई गई है। हालांकि 2021 के बाद ही कोई भर्ती की जा सकती है। कोरोना के कारण भर्ती को रोका गया क्योंकि वित्त विभाग से अभी मंजूरी नहीं मिली हैं।
इस वर्ष cg polish के अंतर्गत bastar fighter की भर्ती DRG की तर्ज पर की जा रही है। साल के अंत तक प्रकिया जारी कि जा सकती है।
- See more 💬 Best crypto currency app platform
3 Comments
Bastar battliyan ka online kab se start hoga
ReplyDeleteKab se start hoga online apply
ReplyDeleteBastar bataliyan ka kitna posts hai sir
ReplyDelete