cgpaddyonline portal ! cgpaddyonline.co.in ! khadya.cg.nic.in

cgpaddyonline portal ! cgpaddyonline.co.in ! khadya.cg.nic.in

CG Govt. छ.ग.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित. छत्तीसगढ़ शासन. ऑनलाईन तहसील मॉड्यूल (2021-22) 

cgpaddyonline portal


छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर 2021 से धान की खरीदी शुरू किया गया है। यह धान की खरीदी के लिए  cgpaddyonline  portal https://cgpaddyonline.co.in/tehsilmodule21/ के द्वारा सारे डाटा को सुरक्षित जा रहा हैं। 

CG Govt. छ.ग.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित. छत्तीसगढ़ शासन. ऑनलाईन तहसील मॉड्यूल (2021-22) 

ऑनलाईन तहसील मॉड्यूल cgpaddyonline process-

  • छत्तीसगढ़ राज्‍य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा 2021-22 के लिए धान की खरीदी हेतु तहसील स्‍तर पर ऑनलाइन मॉड्यूल के लिए cgpaddyonline पोर्टल के माध्‍यम से डाटा को जमा किया जा रहा हैं।
  • पोर्टल में ऑनलाईन तहसील मॉड्यूल इंटर करने के लिए यूजर आई को प्रवीष्‍ठ करना होगा।
  • उसके उपरांत पासवर्ड प्रवीष्‍ठ करना होगा।
  • पासवर्ड के इंटर करने बाद OTP प्राप्‍त होगी।यह OTP Sms or Gimsके माध्‍यम से प्राप्‍त होगी। इसके लिए ओटीपी प्राप्‍त करने के‍ स्‍थान पर क्लिक करें।
  • इसके बाद OTP डाले । नोट सुविधा मोबाइल, टेबलेट, एंव कम्‍पयुटर में आसानी से cgpaddyonline.co.in  साइट या पोटर्ल  पर जाकर आसानी से ऑन मौड्यूलेशन किया जा  सकता है।
  • अब अंत में लॉगिन करें पर किलक करें cgpaddyonline के लिए डाटा मे  प्रवेश किया जाता हैं।
  • इसके अलावा यदि password forget होने पर भी पासवर्र्ड भूलने पर किल्‍क करें में जाकर अपनी पासवर्ड को रिकवरी किया जा सकता है।
  • cgpaddyonline तहसीन मॉडृयल्‍ करने के लिए GIMS APP GOOGLE PLAY STORE से जाकर डाउनलोड जा सकता हैं इसकी लिंक पाने के लिए किल्‍क करें।

 

 


chhattisgar khdya vibhag website-http://khadya.cg.nic.in/Home_Hn.aspx


Post a Comment

0 Comments