मदन मोहन मालवीय जयंती @25 December ! biography of madan mohan malviya in hindi

मदन मोहन मालवीय जीवन परिचय ! Biography of madan mohan malviya ! madan mohan malviya in hindi 

Biography of madan mohan malviya ! madan mohan malviya in hindi


मदन मोहन मालवीय जी का जन्‍म 25 दिसम्‍बर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था। 25 दिसम्‍बर को सम्‍पूर्ण भारत में मदन मोहन मालवीय जयंती मनाया जाता है। मदन मोहन मालवीय को महामना नाम से सम्‍बोधन किया जाता है। 1907 को इलाहाबाद में भारतीय औद्योगिक सभा व उत्‍तर औद्योगिक संस्‍था को स्‍थापित किये।

  • 1909 में अंग्रेजी दैनिक लीडर का संपादन किये । ये हिन्‍दू महासभा के संस्‍थापक सदस्‍य थे।
  • 1916 के कलकत्‍ता कांग्रेस अधिवेशन में महात्‍मा गांधी ने मदन मोहन मालवीय को महामना - ए-मैम ऑफ द लॉर्ज हार्ट की उपाधि दिये थे। मदन मोहन मालवीय प्रसिद्ध नारा सत्‍यमेव जयते है।
  • 1916 को बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय BHU की स्‍थापना इन्‍हीं के द्वारा हुआ था। 14 अप्रैल 1936 को हिंदूस्‍तान हिंदी समाचार पत्र इन्‍हीं प्रयासों से प्रारंभ हुआ। मदन मोहन मालवीय चार बार 1909 लाहौर , 1918 दिल्‍ली, 1930 दिल्‍ली, 1932 कलकत्‍ता में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष थे।
  • 24 दिसम्‍बर 2014 को मदन मोहन मालवीय एवं श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को भारत रत्‍न देने की घोषणा राष्‍ट्रपति द्वारा किया गया।
  • मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी का जन्‍म दिन 25 दिसंबर को ही है इसीलिए पुरस्‍कार 25 दिसम्‍बर 2015 को दिया गया था।

मदन मोहन मालवीय संक्षिप्‍त परिचय Biography of madan mohan malviya ! biography of madan mohan malviya in hindi

''महामना मदन मोहन मालवीय''- मदन मोहन मालवीय 1861 में इलाहाबाद में जन्‍में काग्रेसी नेता अभ्‍यूदय व लीडर के संपादक जो हिन्‍दूस्‍तान टाइम्‍स के अध्‍यक्ष रहे। 

मदन मोहन मालवीय भारतीय राष्‍ट्रीय क्राग्रेस के भी 3 बार अध्‍यक्ष रहे तथा 1906 में मदन मोहन मालवीय हिन्‍दू महासभा की स्‍थापना की। चौरी चौरा काण्‍ड के 225 अभियुक्‍तों के लिए वकालत की तथा 153 को सजामुक्‍त कराया। 

1931 के गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लिया। मदन मोहन मालवीय जी ने बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की। 1946 में मदन मोहन मालवीय का निधन हो गया।

 


tags-

  • biography of madan mohan malviya
  • biography of madan mohan malviya in hindi


Post a Comment

0 Comments