दंतेवाड़ा सामान्‍य ज्ञान dantewada general knowledge

दक्षिण बस्‍तर दंतेवाड़ा सामान्‍य ज्ञान dantewada general knowledge

जिला का गठन- 1998

पुराना नाम - द‍ंतेवाडा़ (2003 में नाम का परिवर्तन)

नया नाम - दक्षिण बस्‍तर दंतेवाड़ा

मातृ जिला- बस्‍तर

जिला मुख्‍यालय- दंतेवाड़ा

सीमावर्ती जिले- बस्‍तर सुकमा एवं बीजापुर

तहसील 5दंतेवाड़ा, गीदम,कटेकल्याण, कुआकोण्डा तथा बड़े बचेली

विकासखण्‍ड- 4 गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्‍याण, कुआकोण्‍डा

नगर पालिका परिषद 3 - दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल

नगर पंचायत- बारसुर, गीदम

विधानसभा क्षेत्र- दंतेवाड़ा अनुसुचित जनजाति क्षेत्र

क्षेत्रफल- 3,410.50 वर्ग की॰मी..

जनसंख्या - 2,83,479

भाषा तथा बोली - हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, गोंड़ी, हलबी

Villages- 234

बैंक-28

सार्वजनिक वितरण प्रणाली-145

कॉलेज / विश्वविद्यालय-6

बिजली-10

अस्पताल-95

नगरीय निकाय-5

गैर सरकारी संगठन-23

डाक-71

स्कूल-1014

ग्राम पंचायत-143

तहसील-5

पुलिस स्टेशन-11

  • श्री दीपक सोनी, IAS-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी 9Dantewada collector)
  • डॉ अभिषेक पल्लव, IPS-पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा    
  • श्री अश्वनी देवॉंगन IAS-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा पिन कोड Dantewada Pin Code

  • दंतेवाड़ा-494449
  • गीदम-494441
  • कटेकल्याण-494449
  • कुआकोण्डा-494552
  • बचेली-494553
  • किरंदुल-494556

Dantewada collage list

  • एन.एम.डी.सी./डीएव्‍ही पॉलिटेक्निक महाविद्यालय गीदम
  • नीजी कृषि महाविद्यालय दन्‍तेवाड़ा
  • महेन्‍द्र कर्मा महिला स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय दन्‍तेवाड़ा
  • लाईवलीहुड कॉलेज दन्‍तेवाड़ा
  • शासकीय अरविन्‍द महाविद्यालय किरन्‍दुल
  • शासकीय दन्‍तेश्‍वरी स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय दन्‍तेवाड़ा

भू-गार्भिक शैलक्रम- धारवाड़, चट्टान।

मिट्टी- प्रमुखत लाल दोमट मिट्टी

मुख्‍य खनिज

  • लौह अयस्‍क, टिन एवं कोरण्‍डम
  • दंतेवाड़ा लौह अयस्‍क व टीन के उत्‍पादन व भण्‍डारण में अग्रणी।

बैलाडीला की पहाड़ी

  • लौह अयस्‍क भंडारण क्षेत्र
  • 1968 nmdc द्वारा खनन प्रारंभ किया गया।
  • एशिया का सबसे बड़ा लौह खदान।
  • हमेंटाइट किस्‍म के लौह अयस्‍क की प्राप्ति।
  • यहां से उत्‍खनित लौह अयस्‍क का निर्यात,जापान को विशाखापटनम बंदरगाह से किया जा रहा है।
  • बैलाडिला पर प्रदेश की दूसरी तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ की सबसे उंची चोटी नंदरीराज पहाड़ी 1210 मीटर स्थित है।

टिन भंडारण क्षेत्र- भारत का सबसे बड़ा मशीनीकृत खान है।

दक्षिण बस्‍तर दंतेवाड़ा सामान्‍य ज्ञान dantewada general knowledge

जावांगा

  • एजुकेशन सिटी गीदम विकसखंड
  • अगस्‍त 2017 में इसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किया गया।

दंतेवाड़ा- दंतेश्‍वरी मंदिर स्थित है।

काकतीय वंश शासक अन्‍न्‍म देव द्वारा शंखिनी तथ डंकिनी नदी के संगम पर निर्माण करवाया गया।

बारसुर

  • छिंदक नगावंशीय शासकों की राजधानी
  • प्रसिद्ध मंदिर- बत्तीसा मंदीर
  • मामा भांजा मंदिर
  • विशाल गणेश प्रतिमा गणेश
  • चन्‍द्रादितेश्‍वर मंदिर
  • चन्‍द्रादित्‍य समुद्र नामक सरोवर

औद्योगिक क्षेत्र- टेकनार

जलप्रपात

  • सुरतगढ़,जलप्रपात
  • मेदनीघूमर जलप्रपात

राष्‍ट्रीय राजमार्ग- नेशनल हाइवे A गीदम दंतेवाड़ा प्रदेश का सबसे छोटा राष्‍ट्रीय राजमार्ग केवल 12 किमी।

केन्‍द्र सरंक्षित स्‍मारक-

  • बारसूर- चंद्रदित्‍य मंदिर,गणेश प्रतिमा एवं मामा भांजा का मंदिर।
  • दंतेश्‍वरी मंदिर में रखी प्राचीन प्रतिमाएं


छत्तीसगढ़ सामान्‍य ज्ञान सभी जिलावार 

और पढे़े 💬कोरबा सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬बिलासपुर सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬 जांजगीर- चांपा सामान्‍य ज्ञान 

और पढे़े 💬कांकेर सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬मुंगेली सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬बालोद सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬बिजापुर सामान्‍य ज्ञान

और पढे़े 💬कोरिया सामान्‍य ज्ञान

Post a Comment

2 Comments