कम्प्यूटर ट्रेंनिग सेंटर ! computer training center business plan: कम्प्यूटर सेंटर खोलकर हजारों कमायें -
- computer training center Bussiness idea
- Computer Traning Center खोलने के लिए Skill
- Computer Traning Center खोलने के लिए लागत / पूंजी
- Computer Traning Center खोलने के लिए loan facility
- Computer Traning Center से कमाई
- Computer Training Center का future
Computer सेंटर का कार्य एक Technical काम होता हैं। आज कम्प्युटर शिक्षा की मांग कामन है ऐसे में Computer सीखना तो बनता है। और Computer सीखने के लिए Computer सेंटर की डिमांड हमेशा से रहती हैं। Computer सेंटर चलाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए मान्यता प्राप्त Computer सेंटर का प्रशिक्षण आवश्यक होता हैं।
Computer Training करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था जैसे आप सर्च करें Computer Training Center near me जहां आप को अपने पास ही सेंटर मिल जाएगा। यहां पर आसानी से Computer Basic and advanced सीख सकते हैं।
Computer Traning Center खोलने के लिए Skill-
- Computer का ज्ञान।
- Office का रखरखाव की जानकारी।
- पूंजी
Computer Traning Center खोलने के लिए लागत / पूंजी-
Computer Traning Center खोलने के लिए कम से कम 500 से 800 वर्ग फीट की जगह जरूरी हैं। मशीन एवं उपकरणों की आवश्यकता बेराजगार अपनी व्यवस्था देखकर निर्धारित करे। फिर भी एक सामान्य Computer Center पर 5 से 6 Computer की जरूरत होगी।
एक Computer Traning Center में लगने वाले Computer मशीनों की लागत PC printer, Stebilizer, Softwear की लागत को मिलाकर आंकी जाती है जो कि 90,000 से 1,00,000 ₹ तक लागत लगता हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न वस्तुओं जैसे फर्नीचर, टेबल, कुर्सी आदि तथा साज सज्जा पर विशेष ध्यान की भी आवश्यकता होगी जिस पर लगभग 10,000 ₹ खर्चा होता हैं।Computer Center में उपयोग हाने वाली Stetionary] hard Disk white Board आदि सामान की जरूरत होती है। कुल मिलाकार शुरूआत में Computer TraningCenter में 120,000 के लगभग खर्चा होता हैं।
Computer Traning Center खोलने के लिए loan facility-
सरकारी लोन सुविधा -
सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत loan facility प्रदान कि जाती है। इसमें विशेष वगौं जैसे STSC OBC Female Divyang EWS को विशेष सुविधा प्रदा होती हैं उसमें रोजगार के लिए 50,000 से लेकर 5लाख तक की loan सुविधा आसनी से मिलजाती हैं।
प्राइवेट लोन सुविधा-
सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों द्वारा भी Computer Traning Center चलाने के लिए loan facility दिया जाता है। इस हेतु अपने क्षेत्र के किसी सेंटर चलाने क्षेत्र के बैंकों द्वारा भी जमीन के नाम पर छोटे समय के लिए Microloanप्रदान किए जाते हैं।
व्यकितगत पूजी लगाके शुरू किया जा सकता हैं।
Computer Traning Center से कमाई-
Computer Traning Center ऐक ऐसा प्रमुख क्षेत्र है जिसमें स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं तथा जिसमें काफी कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। इस व्यवसाय से लाभ एवं कमाई प्राप्त करने के दो मुख्य स्त्रोत हैं पहला- विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थी को Computer Traning Center की ओर जागरूक किया गया । जैसे 12 वीं के बाद किए जाने वाले कोर्स, ग्रेजूएशन स्तर तक किए जाने वाले कोर्स आदि द्वारा।
इन कोर्सेज को चलाने के लिए विद्यार्थीयों से Fees लेकर Computer Traning Center के खचौं को पूरा किया जा सकता है
दूसरा- जॉब वर्क आदि जैसें Print, typing, Project writing करके कमाई की जाती हैं। एवं Computer से आंकड़ों को कम्प्युटरीकृत करना। computer desk top publishing आदि का कार्य करना।project report आदि Job Work से प्राप्त होने वाली आय, कम्प्यूटर सेंटर का शुद्ध मुनाफा मानी जा सकती है। इसके अतिरिक्त कार्य करके भी कमाई प्राप्त की जा सकती हैं। साधारण जैसें typing work, gov - private office work, bank industril institute के काम किये जाते हैं। इसके अलावा कॉलेज, स्कूल के कार्य को कर आय कि जा सकती है।
Computer Training Center का future -
यह युग आधुनिक युग है इसलिए यह उद्योग आज का सबसे उन्नतिशली उद्योग है । सभी ऑफिस में Computer के बढ़ते उपयोग के कारण इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे अनेक उपभोक्ता संस्थान है जिनसे बेराजगार को पर्याप्त कार्य मिल सकता है तथा यह युनिट अचछी कमाई कर के दे सकता हैं।
0 Comments