Best programming language for beginners ! programming language in hindi ! coding

Best programming language for beginners ! programming language in hindi (Python, C ,C++, JAVA , KOTLIN)

programming language kya hai-

Best programming language for beginners ! programming language in hindi (Python, C ,C++, JAVA , KOTLIN)
programming language कम्‍प्‍यूटर को निर्देश देने तथा अपने कार्य के जरूरत के अनुरूप एक माध्‍यम है यह एक artificial language है जिसे कम्‍प्‍यूटर को एक sequance में चलाने के काम में प्रयोग लिया जाता है।


Types of programming language ! programming language के प्रकार-

  • Low level language- machine language, assembly language
  • High level language-

    वर्तमान में industry  एवं other sector में कई मॉडर्न प्रकार के हाई लेवल लेग्‍वेज का प्रयोग होता है। जो कि object oriented programming के साथ artificial inteligent पर आधारित होते हैं-

    इस पोस्‍ट में best programming language for beginners जो कि programming language in hindi में समझाया का प्रयास किया जा रहा है।

    1- Python

    machine learning , data analysis, artificial intelligent(best programming language for ai) projects में बहुत कारगर होता है। इस programming language को बड़ी आसानी पढ़ा जा सकता  हैं जो नये beginner के लिए काफी अच्‍छा माना जाता हैं। best programming language to learn first माना जाता है।  

    इसका syntax और sydo code में लिखना दोनों एक जैसा ही वर्क करते हैं। इसमें पहले से libraries दिये गये होते हैं। यदि आपको web development site बनाना है तों Python में लाइबेरी जैसे - Django framework, Flask,web2Py, आदि का उपयोग कर सकते हैं।

    •  best programming language for web development-Python
    • best programming language for beginners-Python

    साथ ही machine remedy के लिए NumPy, Pandas, SciPy, libraries पहले से ही  inbuild  रहतें है। इसमें low level implement  नहीं करना पड़ता है। Python में पहसे से ही building function और library inbuilt होते हैं कि आप को किसी भी चीज का कोड नहीं लिखना पड़ता है। इससे समय तो बचता है और कम कोड लिखना पड़़ता है। यह  (wora) Wright one read anywhere की श्रेणी पर आधारित होता है।

    • लेकिन यह slow होते है।
    • यह मोबाइल डेवलमेंट में काम नहीं आता है। एवं app development में कारगर नहीं है।  

     2- C/C++

    C=compiler सारे मशीनों/कम्‍यटरों पर कार्य करने में सक्षम है। अत- इसका उपयोग बहुत ही व्‍यापक रूप से होता है। यह सामान्‍य परपस programming language है इसका डिजाइन तो सिस्‍टम सॉफ्टवेयर system softwear बनाने के लिए हुआ था। 

    best programming language। 

    इसका उपयोग application software बनाने में भी काफी होता है।

    C++ यह सिस्‍टम प्रोग्रामिंग के साथ साथ सामान्‍य परपस programming language है यह भी से थोड़ा बेहतर है तथा object oriented programming language हैं। 

     C++ थोड़ी कठिन होती है C programming language के मुकाबले । 

    3-JAVA 

    यह अच्‍छी तरह मेंटेन होता है। बड़ी आसानी के कार्य करने का वातावरण देता हैं। JAVA में object and classes concept शानदार तरीके से inbuilt होते है जिसने प्रोजेक्‍ट बनाने में आसानी होती हैं।JAVA को move करके android development किया जाता है।

    JAVA का इस्‍तेमाल industry लेवल के लिए बहुत होता है। यह समान्‍यत: server site language  होते है। साथ ही - modular language, बडें प्रोजेक्‍स में इस्‍तेमाल होते हैं

    JAVA में object oriented program resources भी होते है और काफी सारे library भी मिलते हैं।GVM को किसी भी machine में run कराया जा सकता हैं।

    industry में JAVA के frame work काफी पापुलर होते है। जैसे swing, hibernet, java fx इनका बहुतायत से उपयोग किया जाता हैं।

    नोट- JAVA slow work करते हैं। एवं JAVA में ज्‍यादा code लिखना पड़ता है। 

    4-JAVASCRIPT

    best programming language । यह भी सबसे ज्‍यादा popular programming language हैं। इसका उपयोग web app के लिए जैसे विडियो चैनल ऐप आदि में।इसके अंदर web application  के frame work use किया जाता है। -jQuery, Vue, Ember, React, आदि। इनके साथ  JAVA SCRIPT का server site  में भी इस्‍तेमाल होता है।

    इसके अलावा में node.js framework का बहुतायत प्रयेाग होता है। साथ ही machine learning  ke library जैसे- Pencil प्रो.js का प्रयोग होता है। JAVASCRIPT के अंदर mobile app भी बनाया जाता है। जिसके लिए React Netive.js, electron.jsहोता है । 

     इसके अलावा android app and ios app बनाने के लिए hybrid app easily बनाया जाता है।

    • online delivary app के लिए JavaScript का यूज किया जाता है।

    5-Kotlin/swift

    यह programming language ऐंड्राइड एवं ios app project बनाने में सबसे बेहतरीन मानी जाती है। हाल ही में तो kotlin को android's official language माना गया है।

    kotlin का आधार JAVA platforms पर ही है।

    kotlin का कोड छोटा होता है जो android project बनाने में बहुत आसान होता है। 

    इस पोस्‍ट में हमने best programming language for beginners ! programming language in hindi के अंदर  python,C ,C++, JAVA ,KOTLIN के बारेंं में देखा साथ ही इन की विशेषताएं भी देखी।

    Post a Comment

    0 Comments